अवैध शराब के खिलाफ रतलाम पुलिस की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

0

रतलाम,16 अक्टूबर/ रतलाम पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस ने आज फिर दो दर्जन स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया है,वही 24 लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है।  

जानकारी के अनुसार उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता द्वारा रेंज में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।इसी के तहत डीआईजी सुशांत सक्सेना के मार्गदर्शन और एसपी गौरव तिवारी के नेतृत्व में रतलाम पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को पुलिस ने लगभग दो दर्जन स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने कुल 24 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए हैं। गुरुवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने 275 लीटर अवैध शराब जप्त की है। इसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए के लगभग है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 230 लीटर महुआ लहान भी नष्ट किया जिसकी कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है।

रतलाम पुलिस ने पिछले 6 माह में अवैध शराब के 920 प्रकरण बनाए हैं जिसमें 1057 लोग खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।