News by- नीरज बरमेचा
- सांसद डामोर और विधायकगणों द्वारा बालिकाओं का सम्मान किया गया
रतलाम 16 अक्टूबर 2020/ जिला स्तरीय बीटिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, राजेन्द्रसिंह लूनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिडे, एसडीएम शिराली जैन, एसडीएम रतलाम ग्रामीण एम.एल. आर्य, महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक रविन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक रामनिवास बुधोलिया, अंकिता पंड्या तथा महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी वीनिता लोढा के मार्गदर्शन में तैयार एलईडीयुक्त प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की शपथ पर हस्ताक्षर किए गए। महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, कु. हेमलता गेहलोत, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुषमा अग्निहोत्री द्वारा तैयार की गई फूलों की रंगोली की उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अमले द्वारा सराहना की गई।
कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में रतालम जिले की कक्षा 10 वीं की टापर चार बालिकाओं कु. पूजा राधेश्याम पाटीदार, कु. सुहाना फिरोज खान, कु. हिरल राजेश बोहरा, कु. हर्षिता गोविन्द गौर, कक्षा 12 वीं जिले की 6 टापर बालिकाओं कु. शीतल कसेरा, कु. अशफिया असलम खान, कु. समीक्षा राकेश मोगरा, कु. फरहाना सादिक शाह, कु. रिसलत हुसैन को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानीति किया गया। सभी बालिकाओं के बैंकक खाते में प्रति बालिका 5 हजार रुपए के मान से एनईएफटी द्वारा राशि जमा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वीनिता लोढा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ हेतु तैयार किए गए फोल्डर का भी विमोचन किया गया। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दो वर्षों के कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने हेतु चलाए गए सराहनीय कार्य के लिए महिला बाल विकास विभाग की ओर से सांसद डामोर ने विधायक काश्यप का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा रतलाम शहर के कुपोषित बच्चों के श्रेणी सुधार हेतु तैयार किए गए सुपोषण किट वितरण का शुभारंभ किया गया, जिससे कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर हो सके। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी वीनिता लोढा के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग की बाल संरक्षण अधिकारी पंवरकुंवर सिसौदिया, योगेन्द्रसिंह चौहान, सत्यनारायण जोशी, संजय आगरकर, जगदीश गेहलोत, यशोदाकुंवर राजावत, अजयसिंह, रोहित मिश्रा एव कु. आयुषी पोरवाल का सराहनीय सहयोग रहा। आभार रविन्द्र कुमार मिश्रा ने माना।