रतलाम के बापू नगर में अनैतिक देह व्यापार मे लिप्त 6 महिला सहित 3 पुरुष पुलिस की गिरफ़्त मे, 2 महिला फरार…

0
News By – नीरज बरमेचा 

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बापू नगर रतलाम में एक महिला द्वारा बापूनगर रतलाम पब्लिक स्कूल के पास अपने किराये के मकान मे अवैध तरीके से लड़कियों एवं महिलाओं को अवैध देह व्यापार करवाने तथा एवज मे पुरूषो से राशि लेकर अपना जीवन यापन कर रही है, जिससे सामाजिक माहोल बिगाड़ रहा है| पुलिस ने मकान के अंदर बने कमरों मे महिला व पुरुष को आपत्ति जनक स्थिति में मिले । जिनसे पूछताछ पर देह व्यापार करना स्वीकार किया गया। आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अशिजीयम 1956 के तहत दण्डलीय होने से थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण को पंजीबद्ध किया जाकर गिरातार आरोपीओ से पूछताछ की जा रही है| पूछताछ व विवेचना मे आधार पर प्रकरण में अन्य व्यक्तियो की संलिप्तता पाये जाने पर प्रकरण में आरोपी बढ़ाए जावेंगे। वही दो महिलाओ की तलाश जारी है|


पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन जोन राकेश गुप्ता द्वारा क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो के विरुद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गए है, उसी तारतम्य मे पुलिसउप महानिरीक्षक महोदय रतलाम सुशान्त सक्सेना के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी द्वारा जिले मे अभियान प्रारम्भ किया गया है ।

घटना :-

दिनांक 16-10-2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बापू नगर रतलाम में एक महिला अनीता द्वारा बापूनगर रतलाम पब्लिक स्कूल के पास अपने किराये के मकान मे अवैध तरीके से लड़कियों एवं महिलाओं को अवैध देह व्यापार अन्य पुरूपो को बुलवाकर करवाने तथा एवज मे पुरूषो से राशि लेकर अपना जीवन यापन कर रही है, जिससे सामाजिक माहोल बिगाड़ रहा है,जो सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लायी गयी व पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव तिवारी के मार्गदर्शन व अति0पुलिस अधीक्षक महोदय (सिटी) डॉ0 इंद्रजीत बाकरवाल व अति0पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) सुनील पाटीदार के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी0आर0 सोलंकी व गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही :-

सूचना उपरांत पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना अनुसार बताए गए स्थान पर जाकर बटेए गए मकान की तस्दीक कर देखने पर घर के अंदर महिला एवं पुरूष की हलचल दिखी। सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस द्वारा पुंटर की सहायता ली गई व पुष्टि होने के उपरांत दबीस दी गई। दबिश मे मकान के अंदर  अंदर बने कमरो मे महिला व पुरुष आपत्ति जनक अवस्था मे मिले । जिनसे पूछताछ पर देह व्यापार करना स्वीकार किया गया ।आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनीयम 1956 के तहत दण्डनीय होने से थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. अनिता पति मनोज सोनी उम्र 30 साल निवासी रतलाम पब्लिक स्कूल के पास बापूनगर रतलाम
  2. भावना पिता अनिल शर्मा उम्र 19 साल निवासी सदर
  3. सिमरन पति सादीक चूहा जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मोहन नगर रतलाम
  4. पुजा पिता मोहनलाल चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम खेतलपुर थाना दीनदयाल नगर रतलाम
  5. हिना उर्फ नेहा हरिजन पति अर्जुन सोनी उम्र 27 साल निवासी डोंगरे नगर रतलाम
  6. दीपमाला पति सुनील जैन 36 साल निवासी गायत्री मंदिर के पिछे नामली
  7. पवन पिता भेरूलाल राव उम्र 35 साल निवासी नीमचौक स्थानक की लाईन डी.पी. के पास रतलाम
  8. सोनू पिता सुरेन्द्र कुमार राठौर उम्र 28 साल निवासी दिनदयाल नगर रतलाम
  9. कुन्दन पिता भीम सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी मोतीनगर रतलाम

फरार :-

  • काजल डामर पति कैलाश डामर निवासी साइलना बस स्टैंड के पास रतलाम
  • जोया उर्फ डॉली पति शाहरुख खान निवासी ग्रीन सिटि रतलाम

जप्त वस्तु :- आरोपीओ के कब्जे से देह व्यापार मे उपयोग होने वाले कोंडोम, नगद राशि व 9 मोबाइल फोन जप्त किए गए है ।

प्रकरण को पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार आरोपीओ से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ व विवेचना मे आधार पर प्रकरण मे अन्य व्यक्तियोकी संलिप्तता पाये जाने पर प्रकरण मे आरोपी बनाए जावेंगे ।

सराहनीय कार्य:-

उक्त सरहनीय कार्य मेनगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान,उप पुलिस अधीक्षक AJK बी0आर0 सोलंकी, रेवल सिंह बर्डे थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र रतलाम, उ0नि0 अनुराग यादव (प्रभारी साईबर सेल रतलाम), उप निरीक्षक पिंकी आकाश (थाना प्रभारी महिला थाना रतलाम), उप निरीक्षक अल्केश सिंगाड, आर0जुझार सिंह राठोर, आर0विपुल भावसार, म0आर0 986 प्रतिभा परिहार, आर0 334 रघुवीर सिंह, आर0 778 गोपाल, आरक्षक 1005 अशोक सिनम, आरक्षक 993 अर्जुन प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही।


न्यूज़ इंडिया 365 से जुड़े रहने के लिए – Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|