News By – विवेक चौधरी
मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव का माहौल गरमाने लगा है। विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ के द्वारा कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुई महिला मंत्री एवं उप चुनाव में उम्मीदवार इमरती देवी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक पत्र लिखा है। पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कई बातें कही है।
कमलनाथ जी, आपके शीर्ष नेता श्री राहुल गांधी ने भी आपके अशोभनीय बयान पर अपनी नाराज़गी दिखाई है और उसको गलत ठहराया है, इसके बाद भी आप अपने अतिनिंदनीय बयान पर कायम हैं।
आपने जिन शब्दों का इस्तेमाल एक महिला के लिए किया, वह मध्यप्रदेश की परंपरा के बिल्कुल विपरीत है। https://t.co/YB8Q8jOIbi
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2020
कांग्रेस की शीर्ष नेता श्रीमती सोनिया गांधी से भी मैं कहना चाहता हूँ, आपके नेता के बयान से मध्यप्रदेश की माताएँ और बहनें आहत हैं।
अगर आप कमलनाथ जी के बयान से असहमत हैं, तो उन पर तुरंत कार्रवाई करें।
यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो उसे आपकी सहमति मान लिया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2020