News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 23 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, सामूहिक जमाव की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार किसी भी समुदाय द्वारा आगामी दिनों में किसी भी प्रकार का धार्मिक, सामाजिक चल समारोह नहीं निकाला जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक चल समारोह को निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। उन्होने जिले के नागरिकों से कहा है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सामूहिक जमाव एवं भीड नियंत्रण में आमजन सहयोग करें और जिला प्रशासन द्वारा आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए लिए गए निर्णय का पालन सुनिश्चित करें।