मौत के आकड़ो के साथ बढ़ा कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आकड़ा….

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम आज दिनांक में जावरा रोड ताल के 47 वर्षीय पुरुष, रतलाम के कलई गर रोड के 52 वर्षीय पुरुष, गुलमोहर कॉलोनी की 20 वर्षीय युवती ,तेजा नगर के 47 वर्षीय पुरुष ,सागोद रोड के 25 वर्षीय युवक तथा एवं 59 वर्षीय पुरुष ,पीएनटी कॉलोनी के 67 वर्षीय पुरुष , मिडटाउन के 70 वर्षीय पुरुष, सज्जन मिल रोड के 36 वर्षीय पुरुष, राजीव नगर के 65 वर्षीय पुरुष ,डालूमोदी बाजार की 21 वर्षीय युवती , सुमंगल गार्डन के 2 वर्षीय बालक तथा रत्नपुरी के 54 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 13

रतलाम के वरदान नगर निवासी 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 22 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु तिथि 23 अक्टूबर को गई|