News by- नीरज बरमेचा
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास भोपाल पर प्रदेश के 50 प्रबुद्धजन व्यक्तियों से परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें रतलाम शहर के मालवा ऑक्सीजन के संजय व्यास,पोरवाल इंडस्ट्रीज के वरुण पोरवाल एवं जैन प्रोडक्ट के निलेश सेलोत शामिल हुए एवं मुख्यमंत्री के समक्ष रतलाम शहर के औद्योगिक विकास एवं प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने हेतु सुझाव प्रेषित किए गया l
उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को औद्योगिक विकास हेतु ज्ञापन पेश किया जिसमें सुझाव पेश किए जैसे कि ग्रामीण क्षेत्रों के तहत युवाओं को ज्यादा से ज्यादा उद्योगों के प्रति आकर्षित करना है तो हमें इंफ्रास्ट्रक्चर अर्थात छोटे-छोटे औद्योगिक क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने की आवश्यकता रहेगी जीसमे जमीन बिजली एवं पानी की व्यवस्था हो, विद्युत बिलों में फिक्स चार्ज एवं मिनिमम चार्ज को हटाना चाहिए तथा एक्चुअल खपत के ऊपर बिल किया जावे,सोलर से बिजली पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों की विद्युत खपत के अनुरूप कनेक्शन की 50% बिजली अपने सोलर प्लांट लगाने की परमिशन दी जाना चाहिए एवं आवश्यक अनुदान भी होना चाहिए, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए हमें जिले स्तर पर जिले के उत्पाद के अनुसार रिसर्च एंड डेवलपमेंट की लेबोरेटरी तथा टेस्टिंग लैबोरेट्री की स्थापना अति आवश्यक है, वर्तमान में पूरे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र का नवीनीकरण करने की आवश्यकता हैl
उद्योगपतियों ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हेतु यह सुझाव मुख्यमंत्री को प्रेषित किए, मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अनुरोध पत्र भी दिया एवं मंडी शुल्क कम करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया l कैट के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष सरकार के द्वारा आरोपित किए जा रहे विभिन्न करों को लेकर भी अनुरोध किया एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए व्यापार के विकास हेतु राज्य शासन की मदद की आशा जताई l
माननीय मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों व उद्योगपतियों की समस्या एवं सुझाव को धैर्य से सुन जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया l