कोरोना संक्रमण का प्रसार सीमित संख्या में लेकिन मृत्यु पर लगाम नहीं ! जानिए आज की कोरोना रिपोर्ट…

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम 26 अक्टूबर 2020। विगत कई दिनों से जिले में सीमित संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है, लेकिन कोरोना मृतकों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग रही है। जिला प्रशासन से आज प्राप्त हुई सूचना के अनुसार एक और संक्रमित मरीज कोरोना वायरस के साथ चल रही जंग में अपनी जिंदगी हार गए है। जिले के जावरा की रहवासी 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला जिन्हें 21 अक्टूबर को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु 26 अक्टूबर को हो गई है। इस मृत्यु के पश्चात जिले का आँकड़ा बढ़कर 54 हो गया है। जबकि अभी तक 2238 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज दिनांक की रिपोर्ट में भी 7 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रतलाम धान मंडी सुभाष मार्ग के 45 वर्षीय पुरुष, सिखेडी मैन रोड के 42 वर्षीय पुरुष, ब्राह्मणों का वास की 75 वर्ष की महिला, शक्ति नगर के 64 वर्षीय पुरुष, इंदिरा नगर के 40 वर्षीय पुरुष, कोठारी वास के 26 वर्षीय पुरुष तथा जावरा गुन्ना चौक के 19 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव मिले है। 

कोरोना हेल्थ बुलेटिन