- उपचुनाव के पहले कांग्रेस को झटका,
- बोले दिग्विजय सिंह- ‘मामा’ के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका
मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया। जयंत मलैया जी कहॉं हैं? #लोकतंत्र_बचाओ_भाजपा_हराओ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 25, 2020
मध्यप्रदेश उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका रविवार को लगा. दमोह से पार्टी विधायक राहुल लोधी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये हैं. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में लोधी ने पार्टी की सदस्यता ली.
लोधी को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस से मोह भंग होने की वजह से, उम्मीदें टूटने के कारण, विकास की ललक जिनके मन में है ऐसे साथी कांग्रेस छोड़ रहे हैं….आज राहुल लोधी भाजपा में विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए हैं…मैं भाजपा में आपका हृदय से स्वागत करता हूं…
भाजपा में शामिल होने के बाद लोधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर हमला बोला है और कहा है कि कहा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिक गया….आपको बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान को राज्य में लोग ‘मामा’ कहकर संबोधित करते हैं.
दिग्विजय सिंह के ट्वीट : कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका…लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कांग्रेसी मामा भर देगा… मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहां तक पहुंचाया… जयंत मलैया जी कहां हैं?