News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 31 अक्टूबर 2020/ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर पुलिस तथा स्काउट की टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट आयोजित किया जाकर एकता का संदेश दिया गया। मार्च पास्ट दो बत्ती पुराने पुलिस कंट्रोल रूम क्षेत्र से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्टेडियम मार्केट पर समाप्त हुआ। अपर कलेक्टर जमुना भिड़े ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मार्च पास्ट में स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सम्मिलित था।
इस दौरान अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, शहर के विभिन्न थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्टेडियम मार्केट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग के जो कोरोना योद्धा सम्मानित किए गए उनमें डॉ. गौरव बोरीवाल, डॉ. बलराम चौहान, डॉ. अंशुल चौहान, डॉ. आफरीन, डॉ. मंगलेश, डॉ. संजय दत्त और पिंकी बोरीवाल, डॉ. शहनाज सैयद, डॉ. सारिका शर्मा, ज्योति, भूरी, कौशल्या, बबीता, संगीता का कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया।
इसी प्रकार नगर निगम के जो कोरोना योद्धा सम्मानित किए गए उनमें अशोक हाड़े, मुकेश खरे, विजय खरे, राजू कलवाड़ा, प्रहलाद रामस्वरूप, मुन्नीबाई जीबन, पवन किन्नू, सुनील कुमार, दीपेश, नाथूलाल, रुपेश, अक्षित चौहान तथा नंदकिशोर का कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया।