News by- नीरज बरमेचा
- विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
रतलाम 9 नवम्बर 2020/ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शोभा पोरवाल एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साबिर अहमद खान के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी के मुख्य अतिथ्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर के अवसर पर वृद्वाश्रम बिरियाखेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
तिवारी ने उद्बोधन में बताया गया कि 09 नवम्बर 1995 को प्रतिवर्ष विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के लागू होने के उपलक्ष्य में विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर वृद्वजनों के स्वास्थ्य, भोजन, रहन-सहन एवं चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वृद्वजनों से उनकी समस्याएं पूछी गईं एवं किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उन्हें उसके निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। वृद्वजनों से चर्चा कर उन्हें सकारात्मक भावना के साथ अपना समय बिताने हेतु प्रेरित किया गया। उन्हें स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिये योग, अध्ययन और मनोरंजन में भाग लेने और अपने रूचियों को विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं पुरूष वृद्वजनों द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किये।
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर वृद्वजनों के लिए पुस्तकालय हेतु 200 पुस्तकें जैसे- रामायण, शिव पुराण, कल्याण, हनुमान चालीसा एवं अन्य धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। उक्त पुस्तकें एकत्रित करने में सामाजिक कार्यकर्ता सीमा अग्निहोत्री, सुषमा अग्निहोत्री, आस्था अग्निहोत्री, अभिषेक व्यास एवं विजय शर्मा, मितेश चैपड़ा, पैरालीगल वालेंटियर्स का सहयोग रहा। अधीक्षक वृद्वाश्रम जोशी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया।