News By – विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा
रतलाम। केंद्र सरकार ने देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है। और ऐसे 70 ‘जिलों की पहचान की है जिसमें COVID-19 मामलों में चिंतनीय वृद्धि देखी गई है। इन 70 जिलों में से 13 महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोनोवायरस के मामलों में 385% की वृद्धि देखी गई है। जबकि mygov के ट्वीट में रतलाम जिले में 500% वृद्धि दर्शाई गई है। यह पूरे देश मे सर्वाधिक वृद्धि दर है। रतलाम जिले में मार्च माह के नए संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। भारत मे 28903 नए मामलों के साथ इस वर्ष में एक मे सर्वाधिक टेली दर्ज हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश मे बढ़ रहे कोविड केसों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
Witnessing a surge in #COVID19 cases from 1-15 March, the government has identified 70 ‘Districts of Concern’. With respect to this rise, all are advised to take extra precautions in following COVID Appropriate Behaviour. Together, let’s fight this virus! #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/UQivNFDFDk
— MyGovIndia (@mygovindia) March 17, 2021