कोरोना संक्रमण को मात दे कर मेडिकल कॉलेज से अब तक 7071 व्यक्ति घर लौटे, स्वस्थ होकर पॉजिटिव होने वालों को दे रहे हैं मोटिवेशनल गाइडेंस

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम 22 अप्रैल 2021/ कोरोना संक्रमण को मात देकर शासकीय मेडिकल कॉलेज से अब तक 7071 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने पर उनके मन में जो भय था उस पर उन्होंने जीत हासिल की और अपने आत्मविश्वास तथा मेडिकल कॉलेज में प्रदान की जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लेते हुए सात हज़ार से अधिक व्यक्तियों ने अपने स्वस्थ जीवन में पुनः प्रवेश किया ।


https://chat.whatsapp.com/HVVRTQbOliS9N5lbLifbSs
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बुधवार को मेडिकल कॉलेज से एक सौ इनकानवे कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुए, और अब तक कुल सात हज़ार इकहत्तर लोग कोरोना को पराजित कर अपने घर लौट चुके हैं।  बुधवार को आईसीयू में भर्ती नौ पेशेंट तथा एचडीयू में भर्ती पांच पेशेंट्स के स्वास्थ्य में सुधार होने पर इन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया।

संक्रमण से मुक्त होकर होने वाले व्यक्ति न सिर्फ अपने और अपने परिवार को कोविड के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं बल्कि पॉजिटिव होने वाले अपने संबंधियों को मोटिवेशनल गाइडेंस भी दे रहे हैं। इससे लोगों में संक्रमण के कारण उत्पन्न भय कम हो रहा है और आत्मविश्वास का संचार हो रहा है।

मरीजों को किया जा रहा मोटीवेट

 मेडिकल कॉलेज में भी मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से भर्ती मरीजों को प्रेरित किया जा रहा है। संगीत एवं स्वस्थ संदेशों का भी प्रसारण यहां किया जा रहा है । इसके साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर अपनी स्पीच के माध्यम से भर्ती मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं। जीवन जीने की कला और स्वस्थ रहने के उपाय जैसे बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा कर मरीजों को प्रेरित किया जा रहा है।


https://chat.whatsapp.com/HVVRTQbOliS9N5lbLifbSs
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े