बैंक का मैनेजर ही निकला भ्रष्ट, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मैनेजर रु, 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार…

3

News By – नीरज बरमेचा 

आवेदक बालू सिंह रेवड़िया निवासी ग्राम भीम ने दिनांक 09/02/22 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की कि उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अलोट जिला रतलाम से KCC और ऋण स्वीकृत कराया था। जब वह ऋण की राशि निकालने बैंक गया तो बैंक मैनेजर मांगीलाल चौहान द्वारा लोन स्वीकृत कराने के नाम पर आवेदक से 15,000 रुपया रिश्वत की माँग की ।

उक्त शिकायत पर आज ट्रैप आयोजित किया गया । आरोपी बैंक मैनेजर मांगीलाल चौहान को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , बलवीर सिंह यादव व टीम ने आज आवेदक से 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों बैंक के मैनेजर कक्ष में पकड़ा है। 


https://chat.whatsapp.com/InCQsVSK5xKDw44dN0WlV7

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/InCQsVSK5xKDw44dN0WlV7

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


3 टिप्पणी

  1. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अधिकांश कर्मचारी भ्रष्ट है मेरा एक काम दो साल से पेडिंग कर के रखा है , काम ही नहीं करता है केवल टाल मटोल करता है थक कर हम बैठ गए है।

Comments are closed.