जिले में जलाभिषेक, गृह प्रवेश तथा रोजगार दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों की तैयारी…

0

News By –  नीरज बरमेचा (93028 24420)

  • कलेक्टर पुरुषोत्तम ने समय सीमा बैठक में जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए

रतलाम 28 मार्च 2022/ जिले में 2 दिवसों में आमजन के हित में शासन की महत्वपूर्ण हितग्राहीमूलक योजनाओं सम्बन्धी कार्यक्रम संपन्न होंगे। उनकी तैयारियों के लिए समय सीमा बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा समीक्षा की गई। 29 मार्च को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले के साढ़े 6 हजार हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे। 30 मार्च को जलाभिषेक जैसा महत्वपूर्ण आयोजन होगा। इसके अलावा रोजगार स्वरोजगार दिवस के तहत कल्याणकारी योजनाओं के ऋण लाभ हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे। कलेक्टर ने आयोजनों के सम्बंध में सोमवार को समय सीमा बैठक में तैयारियों की समीक्षा की, दिशा निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा अन्य योजनाओं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। सहकारी संस्थाओं में हड़ताल के दृष्टिगत जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक जैन को निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण हितग्राहियों को समय सीमा में हो। इसके लिए नियोजित ढंग से योजना बनाकर वितरण को अंजाम देवे। कलेक्टर ने बताया कि आगामी 30 मार्च को जिले के जावरा, सैलाना तथा नामली में स्वच्छता सर्वे के लिए टीम आएगी। संबंधित नगरपालिका अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। जिले में 28 मार्च से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी आरंभ कर दी गई है। कलेक्टर द्वारा उपार्जन केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए रकबे के सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गई।

स्वरोजगार दिवस आयोजन के संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उनकी शाखा प्रबंधकों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के वितरण में कार्य नहीं किया जा रहा है। विभागों के अधिकारी सेंट्रल बैंक की शाखाओं में पहुंचते हैं परंतु उनके प्रबंधकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लक्ष्य के अनुसार निर्धारित तिथि को हितग्राहियों के शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किए गए हैं। 29 मार्च को बैंक प्रबंधकों की बैठक पुनः आयोजित की गई है। कलेक्टर द्वारा एसडीएम आलोट, एसडीएम सैलाना तथा जावरा को भी निर्देशित किया गया कि जो बैंक शाखा प्रबंधक सहयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें बुलाकर ताकीद करें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि 30 मार्च को जलाभिषेक अभियान के तहत मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 8 गांवों में नल-जल योजनाएं लोकार्पित की जाएंगी। इस सम्बंध में तैयारी के निर्देश कलेक्टर ने दिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने आगामी रैंकिंग की तैयारी के निर्देश दिए। राजस्व विभाग को अव्वल स्थान लाने के लिए निर्देशित किया गया। विभाग पिछली बार रैंकिंग में सातवें स्थान पर था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भी टॉप फाइव में आने के लिए तैयारी के निर्देश दिए गए। विद्युत वितरण कंपनी को रैंकिंग सुधार के लिए कहा गया।

सीएम राइस स्कूलों के भवन निर्माण की जानकारी में बताया गया कि प्रत्येक भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि शासन द्वारा प्रदाय की जा रही है। जिले में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीन लगाने की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि अभी 42 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की गई है। कलेक्टर ने कहा कि यदि बच्चे नहीं आ रहे हैं तो प्राचार्य द्वारा समुचित प्रयास किए जाएं। इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा ढिलाई बरतने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। जिले के छात्रावासों की रहने वाली बालिकाओं की कैरियर कोचिंग तथा गर्भवती महिलाओं के लिए आयुष्मति अभियान की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा के दौरान कई स्थानों पर प्रगति अपेक्षित रूप से कमजोर पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कार्य में सुधार नहीं किया गया तो आगामी सप्ताह से कार्य नहीं करने वालों के विरुद्ध एक्शन लेना आरंभ कर दिया जाएगा।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|