रतलाम में विशाल स्वास्थ्य मेले की तैयारियां जारी, कलेक्टर ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे…

1

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

रतलाम 15 अप्रैल 2022/ रतलाम के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 18 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले विशाल स्वास्थ्य मेले के आयोजन की तैयारियां लगातार जारी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मेला आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण दायित्व विभिन्न अधिकारियों को सोपे हैं।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को चिकित्सा विशेषज्ञों की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े को ग्रामीण विकास विभाग की उपस्थिति सुनिश्चित करने और मानिटरिंग का दायित्व सौंपा है। एसडीएम राजेश शुक्ला नोडल अधिकारी तथा कैंप प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा को महिला बाल विकास विभाग के अमले की उपस्थिति तथा मानिटरिंग का कार्य सौंपा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को राज्य स्तर से प्राप्त समस्त निर्देशों का विभागीय अमले से निर्वहन कराने का दायित्व सौंपा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान को आयुष विभाग की शत-प्रतिशत सहभागिता और योग शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।

स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड  तथा डिजिटल हेल्थ मिशन अन्तर्गत हेल्थ कार्ड बनाने के साथ ही विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं से क्षेत्र के आम नागरिक लाभान्वित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मेले में समस्त प्रकार की जांच, चिकित्सा परामर्श, दवाईयों के वितरण सहित विभागीय गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|