News By – नीरज बरमेचा
- महिंद्रा, टाटा, फोर्ड और हुंडई के शोरूम व सर्विस सेंटरों पर चोरी
- मारुती शोरूम पर भी ताले तोड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वहा नाकाम रहे चोर
- सभी शोरूम पर गार्ड सोये रहे हैं
- महिंद्रा शोरूम से लगभग 3 लाख नगदी ले उड़े चोर
चोरों ने बुधवार की रात को तीन ऑटोमोबाइल के शो रूम और एक सर्विस सेंटर को निशाना बनाया। इन सभी शो रूम पर आगे गार्ड खड़े और बदमाश साइड से अंदर घुस गए। शोरूम व सर्विस सेंटर में चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ये सभी थे। 2 बाय 2 फीट की तिजोरी 25 जगह सीसीटीवी में कैद हुए हैं।
महिंद्रा शोरूम के मालिक वैभवसिंह ने बताया बुधवार रात को तीन चोर पीछे की बाउंड्रीवॉल कूदकर परिसर में आए और शो रूम के साइड का दरवाजा सरिए से उचकाकर अंदर घुसे। वे तिजोरी उठा ले गए। इसमें 3.34 लाख रुपए किलो नगदी थी। सुगंध ऑटोमोबाइल (टाटा) शो रूम के मालिक सुमित कटारिया ने बताया कि तीन चोर बुधवार रात 3 बजे से 3.30 बजे के बीच बाउंड्रीवॉल कूदकर परिसर में आए और आगे का कांच का गेट में संबल से अंट लगाकर उचकाया और अंदर घुस गए। गल्ले तोड़कर उसमें रखे 8 हजार रुपए और दो चांदी के सिक्के ले गए।

फोर्ड सर्विस सेंटर के मालिक अब्बास घासवाला ने बताया कि हुंडई शो रूम की ओर से बाउंड्रीवॉल कूदकर चोर परिसर में आए और आगे का कांच का गेट रॉड से अंट लगाकर खोल दिया। एक चोर के हाथ में रॉड थी और एक चोर के हाथ में टॉर्च थी। हुंडई शो रूम के मुख्य प्रबंधक विपिन समंदर ने बताया कि रात को तीन चोर पीछे की बाउंड्रीवॉल कूदकर घुसे और शो रूम के साइड का कांच का जो दरवाजा टूटा हुआ था उसमें से शो रूम में घुसे और कैशियर के कैबिन का ताला तोड़कर घुसे और गल्ला तोड़ा उन्हें उसमें कुछ नहीं मिला। मारूतिशो रूम पर दो गार्ड आगे और दो पीछे खड़े थे फिर भी घुस गए चोर जावरा रोड स्थित मारूति शोरूम में भी तीन चोर बुधवार रात को साइड की बाउंड्रीवॉल कूदकर घूस गए। शोरूम के मेन गेट और पीछे दो-दो गार्ड ड्यूटी दे रहे थे। शोरूम के जनरल मैनेजर विष्णु सविता ने बताया कि उन्होंने केश वाली आलमारी खोलने का प्रयास किया लेकिन खुली ही नहीं। चोर यहां से कुछ दस्तावेज ले गए।

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|





