निगम आयुक्त गेहलोत द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण..

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 4 अगस्त । नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने प्रातः नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह के साथ कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

निगम आयुक्त गेहलोत प्रातः कालिका माता मंदिर क्षेत्र पंहूचकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया इसके अलावा झाली तालाब का निरीक्षण के दौरान तालाब की सीढि़यों पर पूजन सामग्री के अलावा पाये जाने पर तत्काल सफाई करवाये जाने के निर्देष दिये।

इसके अलावा उन्होने वार्ड क्रमांक 36 व 38 का पैदल भ्रमण कर सफाई कार्य का जायजा लेकर प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई करवाये जाने तथा यथा समय कचरा उठवाये जाने के निर्देष संबंधित को दिये इसके अलावा उन्होने सैलाना बस स्टैण्ड, ओवर ब्रीज, राम मंदिर, सैलाना रोड आदि की भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े आदि उपस्थित थे।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|