News By – नीरज बरमेचा
24 अगस्त सुबह तक जिले में 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
रतलाम 24 अगस्त 2022/ इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 918 मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 981.60 मिलीमीटर अर्थात 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 27 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई थी।
24 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 20.64 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में 29 मिलीमीटर, जावरा में 18 मिलीमीटर, ताल में 13 मिलीमीटर, पिपलौदा में 20 मिलीमीटर, बाजना में 20 मिलीमीटर, रतलाम में 12 मिलीमीटर, रावटी में 23.10 मिलीमीटर तथा सैलाना में 30 इंच वर्षा दर्ज की गई।
रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|




