News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 01 सितम्बर 2022/ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न मदों के निर्माण कार्यों को पूर्ण नहीं करने तथा कार्यों में लापरवाही बरतने पर मनरेगा के 6 सहायक यंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
कलेक्टर द्वारा सांसद निधि, विधायक निधि, जनभागीदारी आदि कार्यों को अपूर्ण रखने, अपने पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने, कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना पर जनपद पंचायत रतलाम के सहायक यंत्री छत्रसाल सिंह, जनपद सैलाना के सहायक यंत्री वी.के. गुप्ता, जनपद पिपलोदा के सहायक यंत्री मुकेश कलमें, जनपद जावरा के सहायक यंत्री अभिषेक पवार, जनपद आलोट के सहायक यंत्री संजीव सोनी तथा जनपद पंचायत बाजना के सहायक यंत्री एन.एस. सिसोदिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|



