गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग करेंगे ध्वजारोहण….

0

News By – Neeraj Barmecha

गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

रतलाम 25 जनवरी 2023/ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह रतलाम में नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड पर प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।  मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित  किया जाएगा।

भाजपा कार्यालय मे मंत्री डंग के मुख्य आतिथ्य में होगा ध्वजारोहण

रतलाम 25 जनवरी 2023/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय पर 26 जनवरी को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमे प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य आतिथ्य मे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ध्वज वंदन करेगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी, समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी , समस्त जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेगे।

 

 


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|