News By – विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा
रतलाम। ज़ील रैनवियर के रतलाम निवेश क्षेत्र को लेकर चल रही अटकलों को विराम लगाते हुए रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप ने स्पष्ट किया है कि कंपनी का मुख्य निवेश रतलाम ही रहेगा। रतलाम से गुजर रहे दिल्ली मुम्बई एटलेन एक्सप्रेस वे से सटे 1500 हेक्टेयर भूमि पर बन रहे निवेश क्षेत्र में प्रसिद्द रेनवियर निर्माता कंपनी ज़ील का निवेश आ रहा है। जिसको लेकर निर्माता कंपनी से सम्पर्क बना हुआ है। अभी निवेश क्षेत्र का काम बाकी है और एटलेन एक्सप्रेस वे के शुरू होते ही यहाँ पर तेज़ी से निवेश एवं विकास होगा। कंपनी के बदनावर में चले जाने की बात पर विधायक कश्यप ने कहा कि कम्पनी काफी बड़ी है और उनका वहाँ भी निवेश हो सकता है लेकिन उनका मुख्य निवेश रतलाम रहेगा। जहाँ उन्हें 20 हेक्टेयर भूमि दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए लेटर ऑफ इंडेंट भी दे दिया गया है। जो लोग रतलाम निवेश क्षेत्र का विरोध कर रहे थे और लोगों को विरोध के लिए उकसा रहे थे, वो तत्व ही ज़ील के रतलाम से जाने की बात कर रहे है। पहले निवेश क्षेत्र का विरोध करना और अब निवेश के जाने की अफवाह फैलाना उनकी मंशा ज़ाहिर करता है।
https://www.instagram.com/p/Cog6i8Rj5Uz/?igshid=MDM4ZDc5MmU=



रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|



