पिस्टल से फायर करने वाले बदमाशों को आलोट पुलिस ने दबौचा…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम पुलिस द्वारा अवैध गतििवधियों के विरुद्ध की जारी रही निरंतर कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी (रापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये दिनांक 14.03.2023 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के रामसिंह दरबार पर दबिश देकर वकार पिता वाहिद शेख जाति शेख उम्र 21 साल निवासी खेड़ी रोड़ आलोट के कब्जे से एक देसी पिस्टल दो जिंदा राउंड कारतूस पुलिस द्वारा जप्त किये गये आरोपी वकार के साथी आजाद पिता नौशाद उम्र 33 साल निवास खेड़ी रोड़ आलोट को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे दो जिंदा राउंड एक मैग्जीन भी जप्त की गयी । घटना पर थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 138/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना जारी है।

गिरफ्तारी आरोपी :

1. वकार पिता वाहिद शेख जाति शेख उम्र 21 साल निवासी खेड़ी रोड़ आलोट

2. आजाद पिता नौशाद उम्र 33 साल निवास खेड़ी रोड़ आलोट जप्त सामाग्री : एक देसी पिस्टल, चार जिंदा राउंड, एक मैग्जीन एक खाली कारतूस

सराहनीय कार्य :

पुलिस थाना आलोट जिला रतलाम

निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि पंकज राजपूत, उनि लक्ष्मीनारायण गिरि, उनि जोरावर सिंह उनि विष्णु वास्कले, आर. राधेश्याम चौहान, आर. अंतिम चौहान, आर. सुगड़ सिंह, राजेश पंवार, आर. राजेश चौधरी, आर. हरिशंकर, आर. राजेश, आर. धर्मेन्द्र आर.


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|