News By – विवेक चौधरी
रतलाम। जिले में तथा जिले से सटे हुए मंदसौर नीमच के क्षेत्र में बड़े स्तर पर अफीम की खेती होती है। इस वजह से यहाँ का क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी के लिए संवेदनशील माना जाता है। और इनके चलते पुलिस पर चौकसी का दबाव भी रहता है। पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रतलाम के बस स्टैंड क्षेत्र से माँ बेटे को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए धरदबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बस में सवार होकर एक माँ बेटे को अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर ले जाते पकड़ा है। दोनों आरोपी रतलाम से बस में सवार होकर इंदौर की ओर जा रहे थे। दोनो महाराष्ट्र के रहने वाले है। और वहाँ से महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले थे।
क्या है मामला
रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस को कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस क्रमांक MP09FA8951 में एक महिला जिसने जामुनी रंग का हिजाब पहन रखा है और एक लड़का जिसने सफेद शर्ट पहना हुआ है तथा उसके बाल बड़े होकर चोटी रखी हुई है। ये दोनों अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर इंदौर की ओर जा रहे है। यह बस शाम 7 बजे महू रोड बस स्टैंड क्षेत्र में फव्वारा चौक से इंदौर जाने के लिए चलेगी। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बस में सवार इन दोनों को धरदबोचा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 2 पैकेट में कुल 505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। इनके पास से 2 मोबाइल एवं कुछ नकदी भी जब्त की गई है। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जकर कार्यवाही की जा रही है। जब्त मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपियों की जानकारी
पकड़े गए आरोपीगण माँ बेटे बताए जा रहे है। आरोपी महिला मल्लिका खातून पति खलील पठान उम्र 55 वर्ष और आरोपी बेटा अफजल खान पिता जलील खान उम्र 24 वर्ष है। दोनों महाराष्ट्र के अकोला के आकोट फैल के निवासी है। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अफजल खान के खिलाफ आकोट फेल जिला अकोला महाराष्ट्र में भी एक एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है। आऱोपी अवैध रूप से ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचते हुए पकड़ा गया था। इनके पास से अवैध ब्राउन शुगर दो पैकेट में मिली थी। वहाँ की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका
रतलाम पुलिस की इस कार्यवाही में रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, उपनिरीक्षक सचिन डावर , सत्येंद्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, आई.एम. खान, प्रधान आरक्षक मुकेश ओसारी, दीपक मकवाना, नीलेश पाठक, अभिषेक पाठक, महिला आरक्षक प्रतिभा परिहार, जितेंद्र सिंह, विजय शेखावत, पवन मेहता, धर्मेंद्र मईड़ा मुकेश कुमावत और राहुल मारू की सराहनीय भूमिका रही है।

रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|



