News By – नीरज बरमेचा
दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन में आग से कोई जनहानि नहीं
दिनांक 15.09.2023 को गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन का जैकोट आगमन के पश्चात लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कंपार्टमेंट के नीचे स्मोक देखा। देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतार कर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया तथा कंट्रोल को सूचित किया।
लगभग 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची तथा 12.45 बजे तक आग को बुझा दिया गया। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है । ट्रेन का जैकोट स्टेशन से 13.14 बजे प्रस्थान हो गया है। इस घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं।