News by – विवेक चौधरी
रतलाम। इन दिनों पूरे मालवा निमाड़ अंचल में भारी बारिश हो रही। इसके चलते रतलाम रेल मंडल के रतलाम दाहोद ट्रैक पर एक जगह पहाड़ से पत्थर गिरने से एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी मिलने पर रेलवे का सुरक्षा अमला सक्रिय हुआ और मौके पर पहुँचकर बाधित यातायात को दुरस्त करने में लग गया। जानकारी के अनुसार बड़े पत्थर के ट्रैक पर गिरने की वजह से एमरजेंसी ब्रेक लगाए गए जिससे ट्रैन का इंजन पटरी से उतर गया। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए है। रतलाम 07412232382, नागदा 07366246909 और दाहोद 02673220112 के लिए दिए गए नंबर्स पर सम्पर्क किया जा सकता है।
घटनाक्रम के बारे में रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क विभाग ने सूचना देते हुए बताया है कि 16 सितंबर, 2023 को सुबह 6.48 बजे अमरगढ़ और पंचपिपलिया के बीच ट्रेन नंबर 12494 हज़रत निज़ामुद्दीन- मिराज एक्सप्रेस का एक इंजन और पावर कार पटरी से उतर गए है। यह स्थान प्रमुख रूप से रतलाम-गोधरा खंड में पड़ता है। यह घटना भारी बारिश के कारण ट्रैक पर गिरे बोल्डर के कारण हुई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेल मार्ग पर यात्रा बहाली का काम जोरों पर है। डाउन लाइन को साफ़ कर दिया गया है और ट्रेन की आवाजाही शुरू कर दी गई है और अप लाइन को रोका गया है। घटना में कोई हताहत/घायल नहीं हुआ है। ट्रेन के यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया जा रहा है।