- हाट की चौकी चौराहे पर पारस दादा की हुई आमसभा
- कमलनाथ जी कि योजनाओ से एक मध्यम परिवार को 1 साल में 80000 रुपए का होगा फायदा- पारस सकलेचा दादा
रतलाम। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा की आम सभा हाट रोड पर आयोजित की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी ने कहा था कि यदि साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल हैं रतलाम। सम्मानित मतदाता साथियो हमे साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाए रखना है किसी भी प्रकार से फ़िज़ा नही बिगड़नी हैं और पारस सकलेचा दादा को वोट देकर भारी बहुमतों से जिताना हैं। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमलनाथ जी की सरकार बनने जा रही हैं और सरकार बनते ही हमारा सबसे पहला काम शिक्षा प्रणाली को ठीक करने का होगा, हम हर सरकारी स्कूल में वो हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे जो एक प्राइवेट स्कूल में होती हैं जिससे कि हमारे शहर के जिले के गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके क्योकि ये बच्चे ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं, और पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया! कमलनाथ जी ने अपने वचन पत्र में शिक्षा को लेकर योजना बनाई हैंजिसके अंतर्गत पहली क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चों को 500 रुपये, आठवीं क्लास से दसवीं क्लास तक 1000 रुपये और दसवीं क्लास से 12 वीं क्लास तक जो बच्चे पढ़ते हैं उन्हें 1500 रुपये कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रतिमाह मिलने लगेंगे। भाजपा की 18 साल की सरकार में सरकारी स्कूल के हालात खराब है।
साथियो हमारी दूसरी प्राथमिकता स्वास्थ्य की रहेगी। सरकारी चिकित्सालय के गलत भी बद से बत्तर होते जा रहे है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते है अपनी कमाई में लगे रहते है। हम आपको वचन देते हैं कि अगर कोई भी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करता हुआ पकड़ा गया उसको त्वरित निलंबित कर दिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार होगी।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इस पवित्र भूमि पर शहिद फखरुद्दीन को याद करता हूं जिसने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है और मेरी तरफ से फखरुद्दीन को बहुत-बहुत सलाम। मतदाता साथियो 17 तारीख को चुनाव है और भाजपा का वचन पत्र 11 तारीख को शाम को 4:00 बजे जारी किया गया। मात्र 5 दिन पहले और उस वचन पत्र में उन्होंने कुछ भी बात नहीं की। ना कर्मचारियों के हित में, न ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए कुछ कहा और यहां तक की यह भी नहीं लिखा की लाडली बहना योजना को चालू रखेंगे या बंद कर देंगे। हमारी कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र को पहले ही जारी कर दिया और लोगो तक पहुंच दिया हैं ताकि उसमे कोई सुधार करना हो तो वो हम कर सके । कमलनाथ जी कि योजना के अनुसार एक मध्यम परिवार को जिसमें पांच लोग हैं उनको 1 साल में कम से कम 80000 रुपए का फायदा होगा यह हमारी योजना है। दैनिक कर्मचारी को स्थाई करके कम से कम उसे 35000 महीना मिलेगा ऐसी हम व्यवस्था करेंगे।