डोंगरे नगर दुकान संचालक के साथ मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार…

0

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी, नीचे गिरने से आई चोट

दिनांक 05.11.2023 की रात्री डोंगरे नगर स्थित आनन्द श्री रेस्टोरेन्ट के संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार के साथ आरोपी विकास उर्फ जग्गु तथा उसके चार साथियो द्वारा सिगरेट के पैसे के लेनदेन की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की चेन, बेल्ट व पत्थरो से जान से मारने की नियत से मारपीट की गई थी। पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचकर फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी विकास उर्फ जग्गु व उसके अन्य चार साथियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 799/23 धारा 294,307,147,148,149,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

दिनांक 06.11.2023 को प्रकरण मे मुख्य नामजद आरोपी विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल जाती भांभी उम्र 22 साल निवासी साई मंदिर के पास हिम्मतनगर रतलाम को मुखबीर सूचना के आधार गिरफ्तार किया गया था जिससे अन्य आरोपीयो के संबंध मे पूछताछ की गई व घटनास्थल के सीसीटीव्ही फूटेज में आरोपी सौरभ पिता विनोद वर्मा जाति बरगुण्डा उम्र 21 साल निवासी बरगुण्डो का वास रतलाम का भी वारदात मे मौजूद होना पाया गया। आरोपी सौरभ वर्मा घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसे कल दिनांक 14.11.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर आशापुरा होटल सेजावता बायपास रोड़ से हिरासत मे लिया गया, हिरासत मे लेते समय आरोपी पुलिस को देखकर उबड़ खाबड़ रास्ते पर भागने लगा। भागते समय वह दो तीन बार गिरा जिससे आरोपी के हाथ पैर में चोट लगी। टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मेडीकल करवाया गया। आरोपी सौरभ वर्मा के विरूद्ध पूर्व से रतलाम शहर के समस्त थानो पर मारपीट व हत्या के प्रयास के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गये है।

आरोपी का पूर्ण ब्योराः-
1. सौरभ पिता विनोद वर्मा जाति बरगुण्डा उम्र 21 साल निवासी बरगुण्डो का वास रतलाम थाना माणकचौक रतलाम जिला रतलाम (म.प्र.)

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-
सौरभ पिता विनोद वर्मा जाति बरगुण्डा उम्र 21 साल निवासी बरगुण्डो का वास रतलाम थाना माणकचौक रतलाम जिला रतलाम (म.प्र.) के विरुद्ध हत्या के प्रयास के 04 प्रकरण सहित बलवा, मारपीट आदि के कुल 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है

सराहनीय भूमिकाः- निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. जे.आर. जामोद, उप.निरी. केशरसिंह यादव, सहा.उप.निरी. रायसिंह रावत, आर. 512 लाखनसिंह , आर. 787 पंकज बारिया की सराहनीय भूमिका रही है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here