कलेक्टर बाथम ने धराड में मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

0

रतलाम 30 अप्रैल 2024/ जिले के ग्राम धराड में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली धराड़ के मोहल्लों एवं मुख्य चोराहां से होते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

इस अवसर पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़स्वीप नोडल अधिकारी तहसीलदार पिंकी साठे एवं सहायक नोडल योगेश सरवाडनायब तहसीलदार मनोज चौहाननिर्वाचन सुपरवाइजर ग्रामीण विक्रम राठौरसंकुल धराड़ के अमृतलाल जैन, कैलाश देवडा, राजेद्र चौहान, रमेश वसुनियाजनशिक्षक जितेन्द्र डामरस्वीप टीम से सुनील कुमार गोंड़, लक्ष्मण मालवीय, आशीष मिश्रारितेश पंवार, अशोक व्यास एवम् जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।