सेवा भारती के मातृ स्वावलंबन से महिलाओं को मिलेगा सिलाई प्रशिक्षण

0

रतलाम मई 01, 2024| रतलाम नगर मे स्थित सेवा भारती द्वारा संचालित मातृ स्वावलंबन केंद्र मे नया आयाम जोड़ते हुए सिलाई प्रक्षीक्षण प्रारम्भ किया गया है। इस केंद्र में पहले से मेहँदी प्रक्षीक्षण तथा ब्युटि पार्लर का परशिक्षण दिया जा रहा है, तथा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए शिवगढ़ ग्राम मे एक सिलाई प्रक्षीक्षण केंद्र कार्यरत है। सेवा भारती का ये मातृ स्वावलंबन केंद्र पूर्णतः महिलाओं के स्वावलंबन तथा सामाजिक विकास के सेवा प्रकल्पों के संचालन मे समर्पित है | मातृ स्वावलंबन केंद्र का संचालन ओर वित्त पोषण रतलाम सेवा भारती द्वारा किया जाता है, जो की सामाजिक सेवा को समर्पित संगठन है| सेवा भारती का प्रत्येक प्रकल्प और गतिविधि समाज के वंचित, पीड़ित, अभावग्रस्थ व उपेक्षित बंधुओं की सेवा मे समर्पित रहता है।

शुभारंभ कार्यक्रम मे समाज की गणमान्य मातृ शक्ति तथा मातृ टोली की संगीता जी, सुमित्रा जी, निधि जी, अनुराधा जी रतलाम सेवा भारती के अभिनव बरमेचा, मोहित कसेरा, संजय पाठक, आशा दुबे, राकेश मोदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे