इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रतलाम ब्रांच द्वारा आयकर पर वर्कशॉप का आयोजित…

0

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रतलाम ब्रांच द्वारा  आयकर पर  वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य सीए सदस्यों को नवीनतम कर नीतियों और सुधारों की जानकारी देना था। ब्रांच चेयरमैन सीए अभिषेक रांका एवं सेक्रेटरी सीए अंकित बरमेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता जबलपुर से पधारे नीरज जी अग्रवाल ने एच यू एफ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की व बारीकियाँ डिस्कस की ,इस अवसर पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अभय जी छाजेड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने आयकर में हुए नवीन संशोधन के बारे में जानकारी दी। आयकर कमेटी ICAI के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि सीए पीयूष जी छाजेड़ ने प्रेजम्टिव टैक्सेशन विषय पर अपना उद्बोधन दिया व सदस्यों से अलग अलग विषयों पर सुझाव माँगे जिसे CBDT के सामने रखकर ITR फॉर्म, ऑडिट फॉर्म व आयकर अधिनियम में जरूरी सुधार के लिए प्रस्तावित कर सके। साथ ही भोपाल से पधारे सीए अमित जी जैन ने आइटीआर फॉर्म्स और टैक्स ऑडिट में हुए नवीन संशोधनों पर अपना व्याख्यान दिया।

वर्कशॉप की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा और आईसीएआई के आदर्श गीत से की गई। अतिथि का स्वागत ब्रांच ट्रेजरार प्रणिता जैन, केदार अग्रवाल, जेपी डफ़रिया,अनूप कोठारी, चिंतन गाडियां, निशित जैन ,शिल्पा बैरागी, अभिषेक जैन ने किया। अतिथि परिचय नवरत्न जैन, अभिषेक जैन ने रखा । अंत में विजय सोमानी, जितेंद्र कसवा, संदीप मूणत, संजय मूणत, अपूर्व मूणत , गोपाल जी अग्रवाल , शगुन बडजात्या , गौरव गांधी, संजय जैन, सचिन मूणत, गीता शिवानी, हंसा माहेश्वरी ने अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में  1-2  जून को होने वाली सीए स्टूडेंट्स कांफ्रेंस का पोस्टर लॉन्च किया गया, आभार मोहित श्रीमाल ने माना।