मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में अवसर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का हुआ चयन….

0

रतलाम। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 की लोक सेवा परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं जिसमें रतलाम की अवसर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों आकाश वसुनिया और गिरिजा साहू ने चयन हुआ है। संस्था के विद्यार्थी आकाश वसुनिया का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है जबकि गिरिजा साहू ने वाणिज्यिक कर निरीक्षक का पद प्राप्त किया है। इस परिक्षा की जानकारी देते हुए अवसर इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शालिनी छजलानी ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार। इन तीनों चरणों के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाती है। वर्ष 2021 की मध्यप्रदेश लोक सेवा परीक्षा में कुल 290 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार चरण में 784 उम्मीदवारों को शामिल किया गया था जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों की अंतिम चयन सूची 06 जून को जारी की गयी। संस्थान के चयनित विद्यार्थियों ने अवसर इंस्टीट्यूट और रतलाम को गौरवान्वित किया है। इस सफलता पर संस्थान की ओर से चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। उल्लेखनीय है अवसर इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग पर पीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे तरीके से तैयारियां करवाई जाती है। अधिक जानकारी के लिए 9244217901 पर सम्पर्क किया जा सकता है