News By – नीरज बरमेचा
शिवगढ – म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत वन परिक्षेत्र फुटला तालाब के पास शिवगढ रोड ग्राम भेडली में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत 108 वृक्ष मित्रों के द्वारा 108 त्रिवेणी त्रिवेणी (बरगद, पीपल, नीम) का पौधारोपण हार्टफुलनेस संस्था के मार्गदर्शन में किया गया ।
प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर्यावरण सरंक्षण के साथ साथ मॉ औैर मातृ भूमि के सम्मान में एक पेड लगाकर हमारी हरी भरी धरा को ओर हरा भरा बनाना है, पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं त्रिवेणी में बरगद, नीम और पीपल के एक-एक पौधे को त्रिकोण में लगाया। इस तरह एक साथ लगाए गए पेड़ों की तिकड़ी को त्रिवेणी कहा जाता है; जैसे-जैसे वे बढ़ते हैं, उनकी शाखाएँ आपस में जुड़ती जाती हैं और तीनों एक हो जाते हैं। “त्रिवेणी लगाना हमारी परंपराओं का हिस्सा है और हमारी आस्था से जुड़ा है।” ” वे पर्यावरण में सैकड़ों सालों तक ऑक्सीजन छोड़ते हैं।”
त्रिवेणी वृक्षों को इसलिए पूजनीय माना जाता है क्योंकि त्रिमूर्ति – ब्रह्मा, विष्णु और शिव – महेश उनमें निवास करते हैं और वे दिव्य, सकारात्मक ऊर्जा से जुड़े हैं। पुराने, पूर्ण विकसित त्रिवेणी वृक्ष अपनी आपस में जुड़ी शाखाओं के नीचे एक बड़ी छतरी प्रदान कर सकते हैं, जिसमें पक्षियों के घोंसले होते हैं और लोग इकट्ठा होते हैं और उन्हें ‘प्रकृति की धर्मशाला ‘ कहा जाता है, यह बात कार्यक्रम के मुख्यातिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय के द्वारा कही गयी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, पंचमुखी आश्रम आडवानिया के संत श्री श्री 1008 आंनदगिरी जी महाराज, विशेष अतिथि गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्री पातीराम जी शर्मा, प्रांतीय संयोजक गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ श्री विवेक चौधरी, पर्यावरण विद श्री अशोक पाटीदार, पूर्व विधायक श्रीमति संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमति कैलाशी बाई चारेल, जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, पेसा एक्ट जिला समन्वयक श्री दिनेश वासुनिया, चिकित्सक डॉ. भरत शर्मा, हार्टफुलनेस के श्री सुनिल सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय के द्वारा कि गयी।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री प्रभु लाल जी भाभर, श्रीमति लीलाबाई पडियार, सुभाष जी भंवर एवं सरपंच श्री समरथ भाभर श्री देश वीर वसुनिया, दिलीप पारगी, कैलाश झोडिया, पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक अरूण पटेल, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक रतनलाल चरपोटा, निर्मल अमलियार, परिषद से जुडी समितियों के पदाधिकारी, हार्टफुलनेस संस्था पदाधिकारी, गायत्री परिवार, रावटी पर्यावरण संस्था, कर्मयुग फाउण्डेशन, सृष्टि समाज सेवा समिति के सतीश टांक, एकलव्य युवा जन उत्थान समिति, नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता, पेसा एक्ट के मोबालाइजर, ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक रतनलाल चरपोटा के द्वारा किया गया तथा आभार निर्मल अमलियार के द्वारा व्यक्त किया गया।