News By – नीरज बरमेचा
👉पांच करोड के सोने चांदी के आभूषणो की चोरी का जावरा शहर पुलिस ने किया खुलासा
👉शहर के मुख्य बाजार बजाज खाना मे हुई पांच करोड के सोना चांदी के आभूषणो की चोरी के आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटनाक्रम :- दिनांक- 16.09.2023 को फरियादी प्रकाशचंद कोठारी पिता पारसमल जी उम्र 65 साल निवासी बजाजखाना जावरा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश रात्रि 01.00 बजे से 05.00 बजे के बीच पीछे की तरफ से घर के किचन की खिडकी तोडकर दुकान में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती करीबन पांच करोड रुपये के चुराकर ले गये है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 406/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व तत्कालिन थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश जेजुरकर व वर्तमान थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के मुख्य बाजार बजाज खाना में बनी दुकानो मे चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया जाकर पूर्व में आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा मे जावरा जेल मे निरुद्ध है तथा घटना करने वाले आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जिला गुना को गुना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर माननीय न्यायालय जावरा से प्रोडक्शन द्वारा आरोपी को तलब करने पर आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम को दिनाक 03.08.2024 को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपी से पुछताछ करते अपने 1. गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुन्ना केन्ट जिला गुना 2. गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जि.गुना 3. कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिंह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 4. पवन पिता बापुडा निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 5. रारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी नि. बिलाखेडी 6. देवा पिता राधेश्याम पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 7. रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 8. राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 9. के साथ कार से गुना से आकार फरियादी की दुकान में चोरी करना बताया व उक्त आरोपीयो मे से देवा पिता राधेश्याम पारदी की मृत्यु होना बताया तथा उसके हिस्से में आया चोरी का सामान देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना को बेचना बताया जो आरोपी देवेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम से चोरी का मश्रुका 10.99 ग्राम सोने के आभुषण कीमती 78,029 रुपये व चांदी के जेवरात कुल वजन 1018.5 ग्राम कुल कीमती करीबन 80,000 रुपये के तथा आरोपी देवेन्द्र सोनी से सोने के आभुषण 59.96 ग्राम कुल किमती करीबन 4,20,097 रुपये के तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी 4 किलो 31 ग्राम कुल कीमती करीबन 3,20,138 रुपये के इस प्रकार सोने के आभुषण कुल वजनी करीबन 71 ग्राम कीमती करीबन 4,98,126 रुपये के तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी करीबन 05 किलो कुल कीमती 4,00,138 रुपये के जप्त किये गये इस प्रकार कुल करीबन 09 लाख रुपये के चांदी व सोने के आभुषण जप्त किये गये। अन्य फरार आरोपीयो को गिरफ्तारी एवं उनके हिस्से मे आये सोने चांदी के आभूषणो की जप्ती होनाशेष है एवं फरार आरोपीयो के विरुद्ध प्रत्येक के 15 से अधिक हत्या लट, डकैती, नकबजनी जैसी गम्भीर धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी – 1. गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना
2. गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जिला गुना
3. देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना
फरार आरोपी
1.कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिंह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा
2.पवन पिता बापुडा निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा
3.मुरारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी नि. बिलाखेडी
4.रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा
5.राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा
6.देवा पिता राधेश्याम पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा (मृत्यु हो चुकी है)
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, उनि प्रतापसिंह भदौरिया, उनि, रामनारायणसिह, सउनि दशरथ माली, प्रआर. जाकिर खान, प्रआर अजय दुबे, प्रआर प्रदंग सातपुते, प्रआर नवीन मैसी, आरक्षक नितिन सक्सेना, राजेश पवार, राधेश्याम चौहान, रामप्रसाद मीणा, यशवन्त जाट, ललीत जगावत, लक्ष्मण नागदा, अभय चौहान, जीवन विश्वकर्मा, सोनपाल दीपक यादव, मोहित नोगिया, देवेन्द्र शर्मा, आकाश परिहार तरुण पोकरवाल, सवाराम पवार, दीपराजसिंह तथा सायबर सेल रतलाम के उनि अमित शर्मा, प्रआर मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है