थाना शिवगढ़ अंतर्गत मिले अज्ञात महिला से शव का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार…

0

News  By – नीरज बरमेचा 

हत्या कर शव को जामदा भीलान तालाब के पास फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 06.08.24 को सूचनाकर्ता रामचंद्र पिता अमराजी वसुनिया निवासी जामदा भीलान थाना शिवगढ़ ने सूचना किया कि ग्राम जामदा भीलान मेरी ग्राम पंचायत मे आता है करीबन 7.00 बजे सूचना मिली की तालाब के पास मैन रोड पर किसी महिला की लाश पड़ी है व पहचान मे नही आ रही है तथा सूचना पर से मर्ग क्रमांक 41/2024 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया, अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती करवाते उक्त महिला की शिनाख्त लीला बाई पिता उकार झोड़िया उम्र 38 साल निवासी बिलडी थाना शिवगढ के रूप में मृतिका के भाई कांतिलाल द्वारा की गई। शव का पी.एम. कराया गया, मर्ग जाँच करते मृतिका के परिजनो के कथन लेते बताया कि मृतिका लीला बाई दिनांक 05.08.2024 की सुबह से शिवगढ़ तरफ गई थी फिर घर नही आई है। घटना पर मार्ग क्रमांक 41/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर एवम डा की पीएम रिपोर्ट पर प्रकरण में अपराध धारा 103,309(2) बीएनएस प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

अपराध सदर मे आऱोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में थाना शिवगढ़ की टीम गठित की गई। प्रकरण की विवेचना में सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। संदिग्ध व्यक्ति रवि पिता शांतिलाल राठौर की तलाश की गई। तलाश करते मिलने पर विस्तृत पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी रवि पिता शांतिलाल राठौर ने बताया कि उसके मृतिका लीलाबाई के साथ प्रेम संबंध थे। रवि ने मृतिका से 15 हजार उधार ले रखे थे जिसमे से 3500 रुपए लौटाने बाकी थे, जिसके लिए बार बार फोन लगाकर घर आकर बैठने की धमकी देती थी। जिस कारण मैंने मेरे साथियों अनिल पिता लक्ष्मण निनामा व शिवराज सिंह डोडिया के साथ योजना बनाकर गला दबाकर हत्या कर शव को शिवराज सिंह डोडिया की शिफ्ट डिज़ायर कार से जामदा भीलान तालाब के किनारे बाजना शिवगढ़ मैन रोड पर फेक दिया। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपीगणः- 1. रवि पिता शांतिलाल राठौर उम्र 25 साल निवासी धीरज शाह नगर रतलाम।
2. अनिल पिता लक्ष्मण निनामा उम्र 24 साल निवासी नित्यनद आश्रम सागोद रोड रातलाम
3. शिवराज सिंह पिता पृथ्वीराज सिंह डोडिया उम्र 21 साल निवासी डोंगरे नगर रतलाम

सराहनीय भूमिकाः– उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी शिवगढ़, उनि आर सी खडीया आर रवि चंदेल, आर मनीष खराडी, आर रमेश सोलंकी, आर नितेश नलवाया, आर. जितेन शक्तावत, आर. संदीप कुमावत , आर. पवन जाट थाना डी डी नगर रतलाम आर. एवं साईबर सेल रतलाम प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार का विशेष योगदान रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here