News By – नीरज बरमेचा
पितरों को श्रद्धा दीजिए, वो आपको शक्ति देंगे। इस ध्येय वाक्य के साथ 61 श्रद्धालुओं ने श्राद्ध तर्पण कर्मकाण्ड में भाग लिया। आज दिनांक 22-09-2024 रविवार को पितृ पक्ष में सिद्ध बड़बड़ हनुमानजी का मंदिर, सैलाना रोड, रतलाम पर 61 यजमानों ने गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम में अपने पितरों के मोक्ष की कामना के साथ श्राद्ध तर्पण क्रिया सम्पन्न की। गायत्री परिवार के आचार्यगणों ने वैदिक ऋचाओं एवं पद्धति के साथ यजमानों से उनके पितरों को श्रद्धासुमन अर्पित करवाते हुए उनके मोक्ष की कामना करते हुए तर्पण संस्कार करवाया। गायत्री परिवार के आचार्य नरेंद्र पाठक द्वारा संस्कार सम्पन्न करवाया गया वही महिला आचार्य प्रेमलता साहू सहायक रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ गायत्री परिजन युगव्यास से सम्मानित डीपी चौधरी का सानिध्य रहा। गायत्री परिवार की ओर से जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, अर्जुनसिंह चौहान, मदनमोहन साहू, महेश गोयल, गोपाल सिंह तोमर, महेश चौहान, दलबीर चौधरी, श्यामलाल भावसार, श्रवणकुमार भावसार, किशोर चौधरी, शिवपाल छपरी, परितोष जोशी, लालशंकर पाटीदार तथा महिला मण्डल की वीणा पाठक एवं मधुबाला हीरे ने अपनी सेवाएं दी।
माही तट और मिंडाजी संगम पर भी होगा सामूहिक तर्पण
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष गायत्री परिवार द्वारा श्राद्ध पक्ष में निःशुल्क सामूहिक तर्पण कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जाता है। इस वर्ष भी 20 सितंबर को ग्राम बाजनखेड़ा में और 22 सितंबर को बड़बड़ हनुमान मंदिर में सम्पन्न सामूहिक तर्पण कार्यक्रम के सम्पन्न करवाये जाने के पश्चात अब 29 सितंबर रविवार को कालिका माता मंदिर धर्मशाला, 01 अक्टूबर मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ डोंगरेधाम शंकरगढ़ तथा 02 अक्टूबर बुधवार ग्राम रानीसिंग में माही नदी के तट पर सम्पन्न होगा। इच्छुक श्रद्धालु अपने नजदीकी गायत्री मंदिर अथवा गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट से सम्पर्क कर सकते है। इसी तरह जावरा में गायत्री शक्तिपीठ लालागली पर प्रतिदिन तर्पण संस्कार सम्पन्न करवाए जा रहें है। साथ ही गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी बड़े स्तर पर ग्राम रिंगनोद के पास मिंडाजी संगम तीर्थस्थल पर 29 सितंबर रविवार को श्राद्ध तर्पण संस्कार होंगे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है