👉रतलाम पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान जारी
👉थाना जावरा शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 56 ग्राम MD के साथ 04 युवक व 01 युवती को किया गिरफ्तार
घटनाक्रम :- रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन मे सउनि.नन्दकिशोर बैरागी जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक- 21.11.2024 को बहादुरपुर रोड ए.के.अंसारी फर्नीचर के सामने जावरा से आरोपी इमरान उर्फ लईय्या पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुस उम्र 29 साल निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम , जाहिद पिता शहजाद शाह जाति शाह फकीर उम्र 43 साल निवासी मिनीपुरा जावरा जिला रतलाम ,3.ताहीरा शेख पति शराफत शेख जाति शैख मुस उम्र 27 साल निवासी रिगनोद हामु चन्दन नगर इन्दौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 56 ग्राम किमती 5 लाख 60 हजार रूपये तथा नगदी 1 लाख 1 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 370/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी से एमडी के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ कर आरोपी अक्षय मीणा पिता हीरालाल मीणा जाति मीणा भील 34 साल निवासी ग्राम विरावली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ ,समीर उर्फ अमन पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुसलमान उम्र 22 साल वासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम की प्रकरण मे संलिप्तता पाई जाने पर संलिप्त आरोपीयो अक्षय व समीर उर्फ अमन को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के अन्य स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी-
1. इमरान उर्फ लईय्या पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुस उम्र 29 साल निवासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम
2. जाहिद पिता शहजाद शाह जाति शाह फकीर उम्र 43 साल निवासी मिनीपुरा जावरा जिला रतलाम
3. अक्षय मीणा पिता हीरालाल मीणा जाति मीणा भील 34 साल निवासी ग्राम विरावली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान)
4. समीर उर्फ अमन पिता गुड्डु उर्फ इकबाल खान जाति पठान मुसलमान उम्र 22 साल वासी हाथीखाना जावरा जिला रतलाम
5. ताहीरा शेख पति शराफत शेख जाति शैख मुस उम्र 27 साल निवासी रिगनोद हामु चन्दन नगर इन्दौर (महिला आरोपीया )
जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 56 ग्राम किमती करीबन 5,60,000 रुपये तथा नगदी 101000/- रुपये
कुल जप्त मश्रुका 6,61,000/- रुपये
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि प्रतापसिह भदोरिया , सउनि नन्दकिशोर बैरागी , कार्य.प्र.आर जाकिऱ खान, कार्य प्रआर मृदंग सातपुते , कार्य प्रआर अजय दुबे , आरक्षक दिपेन्द्र सिह, आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक यशवन्त जाट , आरक्षक नारायण सिह , आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, , आरक्षक अंतिम चौहान ,आरक्षक राजेश पंवार , आरक्षक सुरेन्द्र पाल, आरक्षक विवेक शर्मा , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा , आरक्षक अभय चोहान , आरक्षक ललित जगावत, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक रंजीतसिह , आरक्षक मोहित नोगिया, आरक्षक आकाश परिहार , महिला आरक्षक अंजना धाकड ,महिला आरक्षक पुजा मुजाल्दे थाना कालुखेडा ,सायबर सेल प्रआर लक्ष्मीनारायण प्र आर हिम्मत सिंह व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है