एस एन सी यू की टीम के अथक प्रयास से एक ओर 600 ग्राम के नवजात को मिला नया जीवन…

0

31 अगस्त 2024 को गर्भवती महिला संगीता पति वीरेंद्र को उच्च रक्तचाप एवं पैरो में सूजन के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती हुई थी , जिसकी समय से पूर्व डिलीवरी गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए आपातकालीन स्थिति में करवायी गई, डिलवरी के समय बच्चे का वजन 600 ग्राम था एवं नवजात को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी ।इस हेतु नवजात शिशु को SNCU मेडिकल कॉलेज रतलाम में तुरंत भर्ती किया गया । भर्ती के समय बच्चे की धड़कन एवं सांस बहुत धीमी चल रही थी, जिसके लिए नवजात शिशु को तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया एवं जीवनरक्षक दवाइयां शुरू की गई। 7 दिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद नवजात शिशु को सफलतापूर्वक वेंटिलेटर से निकाला गया , किन्तु इस दौरान बच्चे का वजन कम 480 ग्राम तक हो गया था। बच्चे को वेंटिलेटर से हटाने के बाद नवजात शिशु को ऑक्सिजन की आवश्यकता पड़ रही थी, जिस हेतु नवजात शिशु को उचित माध्यम द्वारा ऑक्सिजन दी गई। माता एवं परिजनों ने डॉ देवेन्द्र नरगावे, डॉ आशीष कुमार गुप्ता , डॉ प्राची मट्टा एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ के मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में कंगारू मातृ देखभाल के द्वारा नवजात का वजन 93 दिवस में 1किलो 200 ग्राम कर सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया। समय समय पर विभागाध्यक्ष डॉ एम एल बर्मन, शिशु रोग विभाग द्वारा भी बच्चे के स्वास्थ्य के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया गया। उपरोक्त जानकारी डॉ देवेन्द्र नरगावे, नोडल अधिकारी, एस एन सी यू, मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा दी गई