- समर्पण निधि का कार्य संग्रह नही अनुष्ठान:- जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय
- जिला निधि संग्रह का लक्ष्य पूरा करेगा:- जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय
रतलाम – भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला स्तरीय कामकाजी बैठक शनिवार को रंगोली सभागार मे हुई। इसमें जिला भाजपा प्रभारी प्रदीप पांण्डेय ने मार्गदर्शन दिया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। बैठक मे मुख्य रूप से आजीवन सहयोग निधि (समर्पण निधि) का अधिक से अधिक संग्रह करने पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल समर्पण निधि प्रभारी जयवंत कोठारी, प्रदीप चौधरी मंचासीन रहे।
जिला प्रभारी पांण्डेय ने बैठक मे कहा कि समर्पण निधि एकत्रित करने की शुरुआत सबसे पहले मध्यप्रदेश से स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे ने की थी। बाद मे इसे देश स्तर पर विस्तारित किया गया। समर्पण निधि एकत्र करने का कार्य संग्रह का नहीं अपितु अनुष्ठान है इसमें सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव से जुड़ जाए। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के दम से चलती है और इसलिए पार्टी का हर लक्ष्य पूरा हो रहा है।