रतलाम। सेवानिवृत्ति एडीआई एवं समाजसेवी श्री सोहनलाल डोशी का गत दिवस निधन हो गया। शोकसभा में समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्री डोशी शिक्षा विभाग में एडीआई के पद से सेवानिवृत हुए। आप सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी भूपेंद्र डोशी, शरद डोशी, दिपक डोशी (डोशी केमिस्ट) के पिता एवं सीए शलभ डोशी, बैंक अधिकारी अपूर्व डोशी के दादा थे।
बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं समाजजन शामिल हुए। उपस्थितजनों ने स्व. श्री डोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व की व्यापक चर्चा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके आजीवन संघर्ष और समर्पण को याद किया। उनके अनुशासित जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर विजय डोशी, विनय डोशी(एडवोकेट ), विपिन डोशी, इंद्रवर्धन मूणत, हर्ष मांडोत, प्रितेश गादिया, जय छजलानी, अजय मेहता, प्रमोद नाहर, ललित कांठेड़, निर्मल लुनिया, अभय कोठारी, ललित दख, नीरज बरमेचा, आशीष लुनिया, मनोज कटारिया, अशोक बरमेचा, विनोद मेहता, विनोद संघवी, प्रदीप लोढ़ा, प्रफुल्ल लोढ़ा, निर्मल मेहता, अजय सिसोदिया, राजेन्द्र मांडोत, रखब मूणत, प्रकाश लोढ़ा, महमूद भाई, प्रमोद व्यास, संजय व्यास, विनय लोढ़ा, रजनीश गोयल, राकेश पोरवाल, विजय कांठेड़, डॉ. पी एन श्रीवास्तव, डॉ. AP सिंह, डॉ आर सी डामोर, डॉ. मुकेश डावर, आदी ने श्रध्दासुमन अर्पित किए



