दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रतलाम ब्रांच द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सिकासा कमिटी (CICASA) का गठन किया गया। इस कमिटी का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंसी के छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना, उनके लिए शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करना, और उनके कौशल में निरंतर वृद्धि करना है।
सिकासा चेयरमैन सीए पराग जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कि सिकासा छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने कौशल का विकास कर सकते हैं और प्रोफेशनल नेटवर्किंग को भी सशक्त कर सकते हैं। इस वर्ष गठित सिकासा कमिटी में भवि भरगट वाइस चेयरमैन, तनीषा लालन सेक्रेटरी, निधान संघवी ज्वाइंट सेक्रेटरी,
पर्व पोरवाल ट्रेज़रार, स्नेहा शुक्ला प्रोग्राम कन्वेनर, लब्धि कोठारी और क्रिश कोठारी मीडिया कन्वेनर एवं कुशाग्र सोलंकी को न्यूज़लेटर कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर रतलाम ब्रांच चेयरमैन सीए मोहित श्रीमाल और सेक्रेटरी सीए शगुन बड़जात्या ने नवगठित कमिटी को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से शैक्षणिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।