भारतीय जनता पार्टी जिला रतलाम कि जिला बैठक सम्‍पन्‍न

0

भाजपा रतलाम कि जिला बैठक सिंधी गुरूद्वारा धर्मशाला विरियाखेडी में आयोजीत कि गई, बैठक में सम्‍भागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, जिला भाजपा प्रभारी मदन जी राठोड, जिलाध्‍यक्ष कान्‍हसिंह चौहान प्रमुख रहे।

बैठक में लोकसभा चुनावो कि तैयारियो को लेकर चर्चा कि गई, वही संगठन के आगामी कार्यक्रमो कि जानकारी भी सम्‍भागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी द्वारा दी गई, बैठक को जिलाध्‍यक्ष कान्‍हसिंह चौहान व मदन जी राठोड द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्‍याय द्वारा किया गया व मनोहर पोरवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

मंचासीन-
सम्‍भागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, जिलाध्‍यक्ष कान्‍हसिंह चौहान, जिलाप्रभारी मदन जी राठोड विधायक दिलीप मकवाना, महापौर डॉ सुनिता यार्दे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍यगण बजरंग पुरोहित, रास्‍वरूप गुर्जर, श्रीमती आशा मोर्य, कॉपरेटिव बैंक के अशोक चौटाला, जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रमेश मईडा, जिला महामंत्रीद्वय प्रदीप उपाध्‍याय, मनोहर पोरवाल रहे।

उपस्थिती-
विष्‍णु त्रिपाठी, श्रीमती क्रांति जोशी, चंद्रप्रकाश ओस्‍तवाल, देवेन्‍द्र शर्मा, सुनील भावसार, श्रीमती साधना जायसवाल, वि‍वेकानंद चौधरी, अनुज शर्मा, राकेश मिश्रा, विनोद करमचंदानी, रतनलाल लाकड, रितेश जैन, माखनसिंह अयाना, अतुल गौड, सुरेश सिंघाड, नंदकिशोर तोषावडा, मधु शिरोडकर, श्रीमती पदमा जायसवाल, सोनु यादव निलेश गांधी, करण वशिष्‍ठ तथा पार्टी के वरिष्‍ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।