रतलाम जिला चिकित्सालय के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. श्याम काबरा (76) का बुधवार सुबह इंदौर सी एच एल हॉस्पिटल में हृदयघात से निधन हो गया है| जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार (03 जनवरी) सुबह 9 :30 बजे इनके निवास स्थान कस्तूरबा नगर, गली न. 5 से निकलेंगी|
डॉ. काबरा लायंस क्लब अध्यक्ष भी रहे चुके है| वर्षो तक आपने सेवा के क्षेत्र में अनेक गांवो में नेत्र परिक्षण कर जरुरतमंदो को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन भी किये| आप बतौर नेत्र चिकित्सक मंदसौर, हरदा, नसीराबाद आदि स्थानों पर अपनी सेवाएं दी| आप मूलत: खंडवा के रहने वाले थे|