फिर से खुलेंगी मंदसौर गोली कांड की फाइले, जानिए क्यों?

0
फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मंदसौर गोलीकांड की दोबारा जांच होगी|  इसी के साथ उन्होंने कह कि पेलटावद और बालाघाट विस्फोट की भी दोबारा जांच होगी| गृह मंत्री ने कांग्रेस सरकार के उस ऐलान को भी दोहराया जिसमें कहा गया कि भारत बंद के दौरान 2 अप्रैल 2018 को हुई हिंसा के मामले में फंसे निर्दोषों के केस वापिस लिए जाएंगे| बता दें कि मंदसौर में मध्य प्रदेश का बहुचर्चित गोलीकांड हुआ था|

6 जून 2017 को मंदसौर में हुए किसानों के हिंसक प्रदर्शन में शिवराज सरकार बैकफुट पर आ गई थी| आंदोलन में किसान इतने हिंसक हो गए कि सरकार को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए| आंदोलन में करीब छह लोगों की जान चली गई थी| हिंसा के बाद बिगड़े हालात के बाद प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपवास किया था| आंदोलन के बाद पूरे देश खूब हंगामा मचा| मध्य प्रदेश सरकार ने आंदोलन की जांच के लिए जैन आयोग का गठन किया| और एक साल बाद भी ये नहीं पता कि किसानों पर गोली किसने चलाई|