देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया की नई वैगन आर 23 जनवरी को लॉन्च होगी| नई वैगन आर का डिजाइन पहले से बेहतर होगा| साथ ही इसमें कई आकर्षक फीचर भी मिलेंगे| यह वैगन आर की थर्ड जेनरेशन होगी और निश्चित तौर पर इसका लुक मौजूदा वैगन आर से काफी अलग होगा|
कैसी होगी नई वैगन आर
नई वैगन आर मारुति सुजुकी की हर्टेक प्लेटफॉर्म पर डेवलप होंगी| इसका मतलब यह भी है कि वैगन आर 3395 मिमी लंबी, 1475 मिमी चौड़ी और 1650 मिली लंबी होंगी| इस वैगन आर का व्हीलबेस 2460 मिमी होगा|
.@maruti_corp will be launching its new #WagonR on 23rd Jan’19 @CNBC_Awaaz @samarbhandral @Sbhandral pic.twitter.com/HxORPqmFZt
— Mugdha Mishra Anand (@mishramugdha) January 9, 2019