News By:- विवेक चौधरी (ब्यूरो चीफ़)
पुलिस मुख्यालय भोपाल से निरीक्षकों के तबादलों के पश्चात आज रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी जिले में 4 निरीक्षको की नई पदस्थापना की है। माणक चौक, बिलपांक और पिपलौदा थाने पर नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जबकि पिपलौदा थाना प्रभारी को पुलिस लाइन में भेजा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से 9 पुलिस निरीक्षकों का पुलिस मुख्यालय भोपाल पर स्थानांतरण किया गया था। जिसकी वजह से रतलाम माणक चौक पुलिस थाने के प्रभारी का तबादला छिंदवाड़ा किया गया था। अब जिले के पुलिस कप्तान ने जिले में चार निरीक्षकों के स्थानों का परिवर्तन कर नई व्यवस्था लागू की है जो कि इस प्रकार है।
पिपलौदा थाना प्रभारी बीएल भाबर को रतलाम पुलिस लाइन में भेज दिया है। चर्चा के अनुसार इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया जा रहा है। बिलपांक थाना प्रभारी रेबल सिंह बरडे को माणक चौक थाना प्रभारी, लाइन में पदस्थ विनोद कुमार बघेल को बिलपांक थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि लाइन में ही पदस्थ भंवर सिंह वसुनिया पिपलौदा थाने के नया प्रभारी बनाये गए है।