रतलाम के स्वतंत्रता सेनानी ने प्रभारी मंत्री सचिन यादव की ले ली क्लास, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

News  By  – विवेक चौधरी 

इस वर्ष जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने आए मध्यप्रदेश की नई कांग्रेस सरकार के किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव रतलाम पधारे। लेकिन रतलाम आने पर उन्हें उस समय कड़वे अनुभवों से सामना करना पड़ा जब उन्हें रतलाम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 96 वर्षीय राजमल चौरडिया से माफी मांगना पड़ी हैं। नाराज चौरडिया का कहना था कि प्रशासन वर्ष में मात्र 2 दिन हमारा सम्मान करता है और बाकी के 363 दिन हमारी सुनवाई करने की बजाए अपमान कर भगा देता है। चोरड़िया रतलाम शहर के सराफा बाजार पर बने आजाद चौक के दुर्दशा पर नाराज़ थे। राजमल चौरडिया पहले से इसके लिए आंदोलन कर रहे है और शासन आश्वासन के सिया कुछ नही देता है। आजाद चौक देश के स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ा हुआ स्थल है। चौरडिया ने वर्ष 2017 की 26 जनवरी के पूर्व आमरण अनशन की चेतावनी दी थी उस समय प्रशासन ने आजाद चौक की सफाई करवाते हुए दोनो तरफ गेट बनवाकर ताले भी लगवा दिए थे। मगर वर्तमान में यह पैशाबघर बना हुआ है। शनिवार को इसकी कहानी श्री चौरडिया ने मंत्री सचिन यादव को सुनाई तो प्रशासन को शर्मिंदा होते देख मंत्री जी को चौरडिया के पैर पकड़कर माफी मांगना पड़ी। यद्धपि यह उनका बड़प्पन ही था लेकिन प्रशासन की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। स्वाधीनता सेनानी राजमल चौरड़िया आज़ाद चौक एवं एक निजी मामले के विवाद के चलते प्रशासन से लंबे से नाराज़ चल रहे है। घटना के पश्चात मंत्री सचिन यादव ने प्रशासन को चेताया और कहा कि अभी अनुरोध कर रहे है, अन्यथा बाद में कड़े कदम उठाएंगे।