मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तय किया मंत्री, विधायकों से मिलने का समय

0

मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों से मिलने के लिए समय तय कर दिया है। अब इन लोगों को सीएम से मिलने के लिए पहले से समय नहीं लेना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार सीएम की व्यस्तता के चलते सीएम से मुलाकात के लिए कईं बार मंत्रियों और विधायकों को प्रतीक्षा करनी पड़ती है। सीएम ने अब मंत्रियों और विधायकों से मिलने के लिए अलग अलग दिन तय कर लिए हैं।

हर सोमवार एंव गुरुवार को दोपहर 1 से 2 के बीच मंत्रियों से मुलाकात एवं मंगलवार और शुक्रवार को शाम 6 से 7 के बीच विधायकों से मिलने के लिए तय किया गया है। तय समय मंत्रियों और विधायकों के लिए आरक्षित रहेगा। मुलाकात के दौरान मंत्री अपने विभागों की समस्याओं, नई नीतियों, योजनाओं के क्रियान्वयनों तथा अधिकारियों के काम और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा कर सकेगें। और वहीं विधायक भी जनसमस्याओं, अधिकारियों के कामकाज, योजनाओं की शुरुआत और अपने क्षैत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा कर सकेगें।