मप्र सरकार ने दिया पुलिसकर्मियों को एक और तोहफा, जानिए क्या?

0
फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में जब से  कमलनाथ की सरकार बनी है तभी से पुलिसकर्मियों को नई-नई सौगात मिली है। दरअसल इंदौर से एक अनूठी पहल शुरू की जा रही है। जिसमें पुलिसकर्मियों  को सप्ताह में एक दिन की छु​ट्टी के बाद अब उन्हें खुद के जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन के साथ ही शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर भी छुट्टी मिलेगी, वहीं हर सप्ताह पुलिसकर्मियों को उनके परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी भेजा जाएगा।

इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने इस पहल पर कहा ​कि इंदौर जैसे महानगर में जहां पुलिसकर्मियों पर काफी पेशर रहता है। उनके काम के दबाव से मुक्ति के लिए ही ये योजना बनाई गई है। पुलिसकर्मियों को ये छुट्टियां अगले महिने से मिल पाएंगी क्योंकि अगले महिने तक इंदौर को ढाई सौ प्रशिक्षित पुलिस जवान मिल जाएंगे।

अपनी लगातार ड्यूटी के चलते पुलिसकर्मी अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं इसी के कारण अधिकतर पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं। इस स्थिति से पुलिसकर्मियों को उबारने के लिए ये नई पहल की गई है। इसमें अब हर सप्ताह 10 पुलिसकर्मियों को परिवार के साथ इंदौर के आसपास के पिकनिक स्थलों पर भेजा जाएगा।