[insta-gallery id="0"]
होम रतलाम रतलाम की बेटी वीनस जैन टी जी पी सी मिस इंडिया सीजन...

रतलाम की बेटी वीनस जैन टी जी पी सी मिस इंडिया सीजन 6 के फाइनल में

0

News  By- नीरज बरमेचा 

डी जी एम सी कॉलेज, मुम्बई की एडवरटाइजिंग एवं कम्युनिकेशन की एम् बी ए स्टूडेंट वीनस जैन समस्त भारत से 1800 लड़कियों में से जीत के अन्य 24 लड़कियों के साथ फाइनल में पहुची है । टी जी ऍम सी मिस इंडिया, कम्पटीशन का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ सभी राउंड के कम्पटीशन ऑन लाइन ही होते है। वीनस जैन एक बहुत ही आकर्षक एवं टैलेंटेड प्रतियोगी है जिसने पहले भी बहुत सारी फैशन एवं सौदंर्य प्रतियोगिताएं जीती है। वीनस जैन वाडिया ग्रुप की सौदंर्य प्रतियोगिता ग्लैडरैग्स 2018 का ख़िताब भी जीत चुकी है। वीनस जैन के अनुसार टी जी पी सी ऑनलाइन प्रतियोगिता भी उतना ही समर्पण एवं मेहनत मांगती है जितनी की अन्य सौंदर्य प्रतियोगिताएं। प्रियंका कुमारी, जो की ऍफ़ बी बी मिस इंडिया 2017 की 2nd रनर अप है, ने भी टी जी पी सी का ख़िताब 2015 में जीता था। इस प्रतियोगिता में चार मुख्य राउंड – स्टाइल आइकॉन, एथनिक वियर, इवनिंग गाउन एवं इंटरव्यू राउंड है। इसके अलावा इसमें अन्य ख़िताब जैसे मिस मल्टीमीडिया, मिस पर्सनालिटी एवं पब्लिक चॉइस अवार्ड भी शामिल है।वीनस जैन इस प्रतियोगिता में शामिल होकर बहुत ही उत्साहित है एवं अपनी जीत के प्रति आशवस्त भी है। उनके अनुसार आयोजको की मेहनत, समर्पण, उत्साह, संपूर्ण मार्गदर्शन एवं हर कदम पर प्रतिभागियों की सहायता के रवैये ने इस प्रतियोगिता को बहुत ही ख्याति दिला दी है। सभी प्रतियोगी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर अपने आपको गौरान्वित एवं भाग्यशाली महसूस कर रहे है।भविष्य में फेमिना/ ऍफ़ बी बी जैसी बड़ी मिस इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए टी जी पी सी बहुत ही सहायक एवं उचित प्लेटफार्म है। 2019 की प्रतियोगिता का रिजल्ट मार्च 2019 में संभावित है।

ADV .

error: Content is protected !!